बैतूल तहसील के स्थानांतरित 23 पटवारी भारमुक्त, सौंपा अतिरिक्त हल्कों का प्रभार

Transfer Order:- तहसीलदार कार्यालय बैतूल ग्रामीण द्वारा 25 जून को 23 पटवारियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया गया है। यह आदेश तहसीलदार बैतूल के निर्देशानुसार जारी किया गया है, जिसमें तहसील बैतूल ग्रामीण के अंतर्गत कार्यरत पटवारियों को नए क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

इस आदेश के तहत पटवारी अंकित बनाफर को देवगांव से आमला के लिए भारमुक्त कर उनके हल्के का प्रभार मोहन धुर्वे को दिया गया। अनिल वर्मा को 24 महदगांव से भैंसदेही के लिए भारमुक्त कर उनके हल्के का प्रभार योगेश झरबडे को दिया गया।

BETUL NEWS- नपाउपाध्यक्ष ने किया ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ

कमलेश ठाकरे को 26 सराड 27 सेलगांव से भारमुक्त कर उनके हल्के का प्रभार इंद्र कुमार बोरबन को दिया गया। केशवकांत कोसे को 67-भरकावाडी से घोडाडोंगरी उनके हल्के का प्रभार श्रीमती लीना धनेश्वरी को दिया गया।दिलीप देशमुख को 45- मलकापुर, 50- बाजपुर से भैंसदेही के लिए भार मुक्त कर उनके हल्के का प्रभार मितेश घानेकर, प्रहलाद वामनकर को 78-रेडवा, 72- सोहागपुर से घोडाडोंगरी उनके हल्के का प्रभार संतोषी प्रजापती, योगेश पारखे 68 – बैतूलबाजार से भैंसदेही उनके हल्के का प्रभार सदाशिव प्रधान, राकेश देशमुख 21- बोदीजुनावानी से भैंसदेही उनके हल्के का प्रभार कमलकिशोर धोटे, राजिक अली 33-बडोरा से चिचोली उनके हल्के का प्रभार राजेन्द्र बेठे, लवप्रीत सोनी 69 आरूल से चिचोली उनके हल्के का प्रभार अवधेश वर्मा, विजय राठौर 30-टेमनी से चिचोली उनके हल्के का प्रभार बबली साहू, विवेक मालवीय 28-डोंडवाडा से चिचोली उनके हल्के का प्रभार प्रकाश म्हस्की, संदीप चौरगढे 51-रोंडा से आमला उनके हल्के का प्रभार साधना श्रीवास्तव, संदीप पवार 38- कुम्हारटेक, 39-बघवाड से आमला उनके हल्के का प्रभार बबलू कुमरे, सचिन उपाध्याय 11- साकादेही से आमला उनके हल्के का प्रभार प्रेमचंद उइके, प्रीति चौहान 15-लापाझिरी से मुलताई उनके हल्के का प्रभार सुशीला सिरसाम, प्रीति लिखितकर 47-भैंसदेही से मुलताई उनके हल्के का प्रभार अजय खातरकर, हुलसी सोलंकी 66- सुरगांव से आठनेर उनके हल्के का प्रभार निधि कोसे, प्रियंका नर्रे को घोडाडोंगरी, प्रीति चढोकार को 64- बघोली से मुलताई उनके हल्के का प्रभार प्रियंका पाटिल,मधुबाला प्रजापति को 79- सेलगांव से मुलताई उनके हलके का प्रभार अर्जुन चौहान, रेखा परते 55- सेहरा, 58- दिवानचारसी से भैंसदेही उनके हलके का प्रभार आलोक खासदेव, अंजली निगम को 46- खण्डारा से चिचोली उनके हलके का प्रभार रूपेश झाड़े को दिया गया है। तहसीलदार बैतूल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा एवं सभी संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी एवं अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment