BETUL NEWS/भैसदेही:-नगर परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमति कुसुम सिंह किलेदार ने यहां जोशी मोहल्ला में नवनिर्मित सर्व सुविधायुक्त ब्यूटी पार्लर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर महालक्ष्मी ब्यूटी पार्लर परतवाड़ा की ब्यूटी शियन श्रीमती कल्पना कडू भी मुख्य रूप से उपस्थित थी पार्लर की संचालिका शीतल धुले ने बताया कि यहां सभी आवश्यक मशीनों की उपलब्धता है तथा प्रोफेशनल तरीके से फेशियल स्पा थ्रेडिंग मैनीक्योर पार्टी मेकअप पॉलिशिंग हेयर कटिंग इत्यादि की जाएगी उन्होंने बताया कि बेहतर तरीके से यहां महिलाओं को सुविधा प्रदान की जाएगी तथा पार्लर क्लासेस भी यहां शुरू की गई है कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात नपा उपाध्यक्ष श्रीमती किलेदार ने पार्लर का अवलोकन किया और बेहतर संयोजन के लिए संचालिका को बधाई भी दी इस अवसर पर नगर एवं परतवाड़ा से आई सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थी
