BETUL NEWS: मुलताई की ऑटो पाट्स की दुकान में लगी भीषण आग

5 बाइक जल कर खाक

BETUL NEWS/मुलताई :- नगर में रविवार रात 11.30 बजे बैतूल रोड स्थित अंश ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। इसमें दुकान में रखी 5 बाइक जल कर खाक हो गई। वहीं आगजनी की घटना में दुकान मालिक को 7 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। दुकान संचालक ललित पाटेकर ने बताया कि दुकान के ऊपर की बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे निकली चिंगारी गिरने से दुकान में आग लग गई। घटना के समय ललित अपने परिवार के साथ दुकान के पीछे सो रहे थे। शोर सुनकर उनकी नींद खुली और परिवार ने पीछे के दरवाजे से भागकर जान बचाई। दमकल कर्मी सुमित पूरी ने बताया कि आग बहुत तेज थी। दुकान में रखे टायर, ऑयल और अन्य ऑटो पार्ट्स के साथ 5 बाइक भी जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर भरी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया की आग को फैलने से रोकने के लिए बैतूल रोड की बिजली आपूर्ति तुरंत बंद कर दी गई। जिसके बाद ही पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया l

Leave a Comment