Auto News:- बीते साल की तरह इस साल भी ऑटो मार्केट में कई सारी गाड़ियां लॉन्च हो सकती हैं. मार्च का महीना खत्म हो रहा है और अप्रैल का महीना शुरू हो जाएगा. नया वित्त वर्ष और इस महीने कई गाड़ियों को लॉन्च होते हुए देखा जा सकता है. अप्रैल में कई कार कंपनियां अपने मॉडल्स लॉन्च कर सकती हैं. हालांकि कंपनियों की ओर से लॉन्चिंग डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल में कुछ कार कंपनियां हैं, जिनके नए मॉडल लॉन्च हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. यहां हम उन कार के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो अप्रैल में या उसके अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है.
Volkswagen Tiguan R-Line
कंपनी ने बहुत जल्द इस कार को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और हाल ही में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की भी झलक दिखाई है. ये कार 14 अप्रैल को लॉन्च हो सकती है.
Nissan Magnite CNG
मार्केट में पहले से ही ये कार बिकती आ रही है. लेकिन अब कार कंपनी इसका सीएनजी वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
MG Cyberster
कंपनी ने इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया था. ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल 2025 में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन इस साल ये कार लॉन्च होनी है.
Maruti e-Vitara
मारुति की ओर से भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में इस कार को अनवील किया गया था लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया था. अब माना जा रहा है कि कंपनी अगले महीने इस कार को लॉन्च कर सकती है.
Tata Harrier EV
टाटा की ओर से एक और नई इलेक्ट्रिक कार को पेश किया जा सकता है. ये कार सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक की रेंज दे सकती है. हालांकि इसकी लॉन्च को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये कार बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है.