Jio कब करेगी अपना IPO लॉन्च? 

Reliance Jio IPO:- सितंबर से जो बाजार में गिरावट का दौर शुरू हुआ वो नए साल में मार्च मिड तक जारी रहा. ऐसे में FY26 की शुरुआत सुस्त होने जा रही है. वहीं 2 अप्रैल से ट्रंप टैरिफ से भी बाजार में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते कोई भी कंपनी FY26 के पहले हफ्ते में अपना आईपीओ लॉन्च नहीं कर रही है.

डेस्को इंफ्राटेक की लिस्टिंग

2 अप्रैल को BSE में डेस्को इंफ्राटेक की SME प्लेटफॉर्म में लिस्टिंग होगी. कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट में प्रीमियम (GMP) 5 रुपए के आसपास है, जो इश्यू प्राइस से 3 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है. कंपनी ने इस इश्यू में 20.5 लाख शेयर की फ्रेश इक्विटी पेश की थी जो कि क्लोजिंग तक 83 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं इस आईपीओ को नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 200 गुना बिड किया था. डेस्को इंफ्राटेक आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग सूरत में कॉर्पोरेट कार्यालय की स्थापना, मशीनरी की खरीद, वर्क कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने में खर्च करेगी.

आधार कार्ड से Voter iD को ऐसे करें लिंक, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस –

डेस्को इंफ्राटेक आवासीय और वाणिज्यिक दोनों उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग की जाने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के लिए पाइपलाइन बिछाने, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग में माहिर है.ये कंपनी गैस पाइपलाइन के ऑपरेशन और मेटेंनेस का काम ओपन एरिया और अड़रग्राउड एरिया में करती है, जिसके लिए कार्बन स्टील और एमडीपीई पाइपलाइन यूज किए जाते हैं.

श्री अहिंसा नेचुरल्स और ATC की लिस्टिंग

श्री अहिंसा नेचुरल्स और एटीसी एनर्जीज के आईपीओ 2 अप्रैल को शुरू होंगे. श्री अहिंसा नेचुरल्स के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और कुल मिलाकर 60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस बीच, एटीसी एनर्जीज को कम प्रतिक्रिया मिली. दोनों कंपनियां 3 अप्रैल को बाजार में आएंगी.

श्री अहिंसा ने 1990 में परिचालन शुरू किया और यह कैफीन एनहाइड्रस नेचुरल, ग्रीन कॉफी बीन एक्सट्रैक्ट्स (जीसीई) और क्रूड कैफीन का प्रोडक्शन करती है. यह अन्य हर्बल एक्सट्रैक्ट्स का भी बिजनेस करती है. इस बीच, एटीसी एनर्जीज लिथियम-आयन बैटरी का प्रोडक्शन करती है जो बैंकिंग और ऑटोमोबाइल जैसे बिजनेस में काम आती हैं. वहीं आइडेंटिक्सवेब के शेयर 3 अप्रैल को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे. फिलहाल इसका GMP शून्य है

Leave a Comment