Vastu Tips: हाथी की मूर्ती को घर मे रखने के जबरदस्त फायदे

Vastu Tips:- वास्तु शास्त्र में हाथी को समृद्धि, बुद्धि और शक्ति प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि आपके घर में यदि हाथी की मूर्ति रखी है तो इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आ सकती है। वास्तु और हिन्दू मान्यताओं में हाथियों को भगवान गणेश और गौतम बुद्ध से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि वो मुक्ति की ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करते हैं. हाथियों को शक्ति का प्रतीक तो माना ही जाता है साथ ही उन्हें कठिनाइयों और बाधाओं को दूर करने वाला भी माना जाता है

चांदी का हाथी

वास्तु में और हिन्दू धर्म में चांदी के हाथी को सौभाग्य, समृद्धि और शक्ति प्रतीक माना जाता है. इसे आप गर के उत्तर दिशा में केंद्र की ओर मुख करके रखा जा सकता है. कहा तो ये भी जाता है कि ये हाथी की मूर्ति सकारात्मक ऊर्जा, सफलता और भाग्य को आमंत्रित करती है.

लाल हाथी

वास्तु में लाल हाथी प्रसिद्धि, शक्ति और सफलता का प्रतीक माना जाता है. आप इसे अपने घर के दक्षिणी क्षेत्र में रख सकते हैं.कहा जाता है कि इससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ती है और आपको कार्य क्षेत्र में पहचान मिलती है.

सफेद हाथी

सफेद हाथी को वास्तु में घर के प्रवेश द्वार के पास उत्तर या पश्चिम दिशा में रखा जाता है. मान्यता है कि ये सौभाग्य और सुरक्षा को आकर्षित करता है.

हरा और काला हाथी

हरे रंग के हाथी को पूर्व दिशा में रखा जाता है, तो शक्ति, ताकत और उत्साह में वृद्धि होती है. वहीं घर या कार्यालय के उत्तरी क्षेत्र में काले हाथी को रखने से समृद्धि और सफलता को आकर्षित होती है.

पीतल का हाथी

पीतल का हाथी भारत में काफी लोकप्रिय हैं. कहा जाता है पीतल का हाथी जहां रखा जाता है वहां सामंजस्य, सकारात्मकता बढ़ता है. ये सकारात्मक उर्जा को आकर्षित करते हैं.

Leave a Comment