TOYOTA KIRLOSKAR MOTOR:- फॉर्च्यूनर, इनोवा जैसी लोकप्रिय कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिला है। अप्रैल में कंपनी की थोक बिक्री का आधार 33 प्रतिशत पर 27,324 इकाई हो गया। मोटर ऑटोमोबाइल्स मैन्यूफैक्चरर की अप्रैल 2024 में थोक बिक्री 20,494 यूनिट रही थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 24,833 यूनिट रही जबकि 2491 यूनिट्स की बिक्री हुई। सेल्स-सर्विस यूडी कार बिजनेस के उपाध्यक्ष वरिंदर वाधवा ने कहा, ”हमारा मल्टी-पाथ एप्रोच अलग-अलग तकनीक प्लेसमेंट प्रदान करता है। हमारे पूरी श्रृंखला में मजबूत दावेदारों की है काबिल निर्मित है
हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में दर्ज की गई गिरावट
वहीं दूसरी ओर, दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की इंडियन यूनिट हुंडई मोटर इंडिया की अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर 5 प्रतिशत घटकर 60,774 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 63,701 गाड़ियों की बिक्री की थी। हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 44,374 यूनिट और एक्सपोर्ट 16,400 यूनिट रहा। कंपनी ने अप्रैल 2024 में घरेलू बाजार में 50,201 यूनिट्स और विदेशी क्षेत्रों में 13,500 यूनिट्स बेची थीं। टोयोटा किर्लोस्कर और हुंडई के बाद अब धीरे-धीरे बाकी कंपनियां भी अप्रैल की बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी। इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, किआ के नाम प्रमुख हैं।
हुंडई ने भारत में पार किया 90 लाख गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा
हुंडई इंडिया के अनुसार, कंपनी ने 1996 से अभी तक भारत में उसकी कुल बिक्री का 90 लाख का आंकड़े पार कर लिया है। हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ‘‘ घरेलू बाजार विभिन्न व्यापक आर्थिक कारकों के कारण चुनौतियों का सामना कर रहा है लेकिन हम ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ को बढ़ावा देना जारी रखेंगे जो निर्यात पर कंपनी के मजबूत जोर को दर्शाता है।’’बताते चलें कि हुंडई मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो में क्रेटा, आई20, वेन्यू, वरना जैसी प्रमुख गाड़ियां शामिल हैं।