Royal Enfield देश में मोटरसाइकिलों की सबसे बड़ी निर्माता है. कंपनी केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई देशों में अपनी बाइक्स बेचती है. Royal Enfield की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च 2025 में Royal Enfield की कुल बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 1,01,021 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल मार्च महीने में ये आंकड़ा 75,551 रहा था। Royal Enfield ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 88,050 यूनिट्स रही, जो मार्च 2024 की 66,044 यूनिट्स की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा, कंपनी का एक्सपोर्ट भी 36 प्रतिशत बढ़कर 12,971 यूनिट हो गया, जबकि मार्च 2024 में ये 9507 यूनिट रहा था।
Royal Enfield ने 2024-25 में दर्ज की अभी तक की सबसे ज्यादा बिक्री
Royal Enfield ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की और ये एक वित्त वर्ष में कंपनी द्वारा अभी तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। इससे पहले कंपनी ने एक वित्त वर्ष में कभी भी इतनी मोटरसाइकिल नहीं बेची थी, जितनी मोटरसाइकिल पिछले वित्त वर्ष में बिकी हैं। कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में Royal Enfield की कुल बिक्री 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,09,900 यूनिट्स रही। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने कुल 9,12,732 मोटरसाइकिल बेची थीं।
अप्रैल में देख सकेंगे ये टॉप मॉडल कारें, जानिए खूबियां
कंपनी के निर्यात में भी आया 37 प्रतिशत का सालाना उछाल
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की घरेलू बिक्री 9,02,757 यूनिट्स रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की 8,34,795 यूनिट्स से 8 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का निर्यात भी सालाना आधार पर 37 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 1,07,143 यूनिट्स पर पहुंच गया। Royal Enfield के सीईओ और आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. गोविंदराजन ने कहा, ‘‘ ये साल Royal Enfield के लिए बेहतरीन रहा है। सालाना बिक्री में 10 लाख का आंकड़ा पार करना इस बात का प्रमाण है कि हमने क्या कुछ हासिल किया है।’’ बताते चलें कि टू-व्हीलर कंपनी Royal Enfield, ट्रैक्टर और ट्रक बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स की सब्सिडरी कंपनी है।