Fire broke out in the- कोठे में लगी आग, तीन मवेशी जिंदा जले

मुलताई। ग्राम तिवरखेड़ में गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे लगभग मवेशियों के कोठे में आग लग गई।जिससे कोठे में बंधे तीन जानवर जिंदा जल गये।प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम तिवरखेड मे दिवाकर बोरपिहे के खेत मे जानवर के कोठे में लगी आग 3 जानवर जिंदा जल गए । वहीं कृषि उपकरण, मोटर पम्प, सिंचाई पाईप भी आग जनी की भेंट चढ़ गए। आगजनी की घटना में लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान बताया गया।किसान द्वारा फायर टीम को आग जानी की सूचना दी गई। जिसके बाद फायर कर्मी राकेश बारंगे, फायर मेन गिरीश पिपले, भूपेंद्र सिंह राठौर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया

Leave a Comment