अड़ीबाजी कर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Crime News/सारनी। थाना अंतर्गत गंभीर आपराधिक प्रकरण में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए अड़ीबाज़ी कर मारपीट करने वाले आरोपीयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में नामजद प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। सारनी पुलिस ने बताया फरियादी दीनदयाल पिता चुन्नीलाल गुर्जर निवासी सुपर ई द्वारा थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल से 111 हेक्टेयर धसेड राख बांध जा रहा था। तब ही करीब 8:15 बजे एमपीपीजीसीएल के साइड ऑफिस की लाल चौकी के पास पहुंचा तो फरियादी के पीछे बृजेश पटेल अपने अन्य 3 साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी से आया और फरियादी से बोला कि राखड़ डैम में काम करना है तो मुझे हर महीने 50 हजार रुपए दो नहीं तो मैं काम नहीं करने दूंगा । मेरे मना करने पर बृजेश पटेल अपने अन्य 03 साथियों के साथ मुझे फावड़े के दस्ता से मारपीट करने लगा। जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जिससे फरियादी को हाथ की हथेली, ऊंगली में चोट आई थीं। जिसपर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मेरे वार्ड मे सड़क नाली के काम नहीं हुए तो मै जहर खा लुंगी या ताप्ती मै कूद जाऊगी

इस प्रकरण में आरोपी बनाए गए बृजेश पिता हरिश्चंद्र पटेल उम्र 39 साल निवासी वार्ड नंबर एक, सुमिर उर्फ भूरा पिता सुरेश उईके उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर एक, प्रदीप उर्फ मधु पिता पंचम उईके उम्र 47 साल निवासी वार्ड एक मोइन खान पिता फिरोज खान उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर एक सारणी के विरुद्ध पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5), बीएनएस का मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को 30 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल में प्रस्तुत किया गया है। घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन, फावड़े के दस्ता आदि सामान आरोपियों से जप्त किया गया है। थाना सारणी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से प्रकरण में प्रभावी प्रगति हुई है और पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए विवेचना प्रचलित है।

Leave a Comment