भड़ंगा नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पुलिस-ग्रामीणों ने फंसे 3 युवकों को निकाला

Big Breaking News:- बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से अगस्त महीने के आखिरी दिनों में पूरा मध्यप्रदेश भीगेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में ज्यादा असर देखने को मिलेगा। यहां 21 अगस्त से अति भारी बारिश का अलर्ट है। इससे पहले भी बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को 9 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश हो सकती है। यहां साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है। इसके बाद सिस्टम और स्ट्रॉन्ग होगा। 21 और 22 अगस्त को दक्षिणी और पूर्वी हिस्सा तरबतर हो जाएगा।

खरगोन जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जिले का सबसे बड़ा देजला देवाड़ा जलाशय इस सीजन में पहली बार ओवरफ्लो हुआ। सोमवार देर शाम से पानी जलाशय की स्पील से बाहर छलक रहा है।

MP News: किसानों को महंगे दामों पर बेची जा रही खाद

नदी में ट्रॉली पलटी, चट्टान में फंसे 3 युवक
बैतूल के चोपना थाना क्षेत्र में भड़ंगा नदी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे बटकीडोह-नारायणपुर के बीच भड़ंगा नदी के रपटे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में पलट गई। ट्रॉली पर सवार 5 युवकों में से 2 तैरकर बाहर निकल आए, जबकि 3 युवक नदी के बीच चट्टान पर फंस गए।

सूचना मिलते ही चोपना टीआई नरेंद्र सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कराया। ग्रामीणों की मदद से सुरक्षा उपकरण और रस्सियों का इस्तेमाल कर नदी के बीच करीब 30 मीटर दूर चट्टान तक पहुंचकर तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Leave a Comment