मुलताई से शिवधाम सालबर्डी के लिए रवाना हुई मां ताप्ती सर्वमंगल कावड़ यात्रा, श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के संग जयकारों से गूंजा ताप्ती उद्गम स्थल
Big Breaking/मुलताई। आस्था और आध्यात्म का संगम बनकर शुक्रवार को मां ताप्ती की सर्वमंगल कावड़ यात्रा ताप्ती उद्गम स्थल से भव्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शिवधाम सालबर्डी के लिए रवाना हुई। “हर-हर महादेव” और ”जय मां ताप्ती” के गगनभेदी नारों के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पवित्र ताप्ती सरोवर से जल भरकर कावड़िए भावविभोर होकर भोलेनाथ के धाम की ओर बढ़ चले। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, बबल शुक्ला सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर कावड़ पूजन किया। सभी अतिथियों ने ताप्ती मंदिर में दर्शन कर ताप्ती सरोवर में जलाभिषेक किया और मां ताप्ती से सुख-समृद्धि की कामना की। इस बार की यात्रा विशेष रूप से इसलिए भी उल्लेखनीय रही क्योंकि अतिथियों ने स्वयं कंधे पर कावड़ रखकर सरोवर की परिक्रमा की और कावड़ यात्रियों के साथ कुछ दूरी तक पैदल यात्रा भी की। यह भावपूर्ण दृश्य श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा और उमंग का संचार करता रहा।
यात्रा का निर्धारित मार्ग
18 जुलाई: यात्रा ग्राम रायआमला होते हुए आष्टा पहुँचेगी। यहां भवानी मंदिर में रात्रि विश्राम होगा।
19 जुलाइ: यात्रा मासोद, पांच पांडव, इटावा होते हुए गेहूंबारसा पहुँचेगी, जहाँ दूसरा रात्रि विश्राम होगा।
20 जुलाई: ग्राम चारसी में गौ पूजन के पश्चात यात्रा बोरपेड होते हुए सालबर्डी पहुँचेगी।
21 जुलाई (सोमवार) शिवधाम सालबर्डी में महारुद्राभिषेक, महाआरती और विशेष शिव पूजन के साथ यात्रा का समापन होगा।
एक पौधा हमारे भविष्य की सांसों की सुरक्षा: SP
यात्रा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, बाबा माकोड़े, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे, जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, नमन अग्रवाल, उपेंद्र पाठक सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।