शीतला लॉन, शिवमंगल लॉन, पोद्दार स्कूल और श्रीराम रेजीडेंसी कॉलोनी पर प्रशासन का एक्शन

बकाया राशि नहीं चुकाने पर मैरिज लॉन, स्कूल और पेट्रोल पंप सील
संपत्तियों की कुर्की और सीलिंग की प्रक्रिया लगातार रहेगी जारी

BETUL NEWS:- कलेक्टर बैतूल के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। बकाया राशि नहीं चुकाने पर जिले में बड़े पैमाने पर संपत्तियों की कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार, 26 मार्च को बैतूल की नगरीय तहसील अंतर्गत प्रशासन ने कर्जदारों की संपत्तियों पर ताले जड़ दिए।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैतूल राजीव कहार, तहसीलदार गोवर्धन पाठे, नायब तहसीलदार एस.एस. उइके और भीमराव पोटपोड़े, राजस्व निरीक्षक बैतूल नगर, राजस्व निरीक्षक डायर्वसन राहुल इवने और नगरीय क्षेत्र में पदस्थ पटवारियों की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

प्रशासन ने गाडाघाट रोड स्थित शीतला मैरिज लॉन, भुजलिया घाट रोड पर शिवमंगल मैरिज लॉन, ग्राम सोनाघाटी में स्थित पोद्दार स्कूल और कृषि भूमि का बिना डायवर्सन व्यवसायिक उपयोग करने पर सीलिंग की। इसके अलावा श्रीराम रेजीडेंसी कॉलोनी टिकारी बैतूल और ओमप्रकाश विठोतिया के पेट्रोल पंप को भी बकाया राशि नहीं चुकाने पर सील कर दिया गया।

तहसीलदार बैतूल गोवर्धन पाठे ने बताया कि यह कार्रवाई प्रशासन के निर्देश पर की गई है। अब भी जिन बकायादारों ने अपनी राशि जमा नहीं की है, उनकी संपत्तियों की कुर्की और सीलिंग की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि बकायादार समय पर अपनी राशि नहीं चुकाते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार ने ढाबा संचालकों, मैरिज लॉन मालिकों, पेट्रोल पंप संचालकों, निजी स्कूलों और निजी अस्पतालों के संचालकों से अपील की है कि वे अपनी बकाया राशि तुरंत जमा करें। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो उनकी संपत्तियां कुर्क कर दी जाएंगी और उन्हें होने वाली असुविधा की पूरी जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी।

राजस्व निरीक्षक डायर्वसन राहुल इवने ने बताया कि राजस्व वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जिनकी भी बकाया राशि शेष है, उनकी संपत्तियों पर कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्यवाही में पटवारी संजय मोरे, गोपाल महस्की, धर्मेन्द्र पंवार, सुशील उपासे, हुकुम इवने, जमादार राजकिशोर धुर्वे सुमित पंवार एवं अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment