ढोड़खेड़ा में होगी बाबा श्याम की आराधना

भजन संध्या, तैयारियां पूरी

BETUL NEWS: आठनेर के ग्राम ढोड़खेड़ा में आगामी आठ अप्रैल को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है। भजन संध्या में छिंदवाड़ा के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या में महेंद्र गौतम नीरज मालती, दीक्षा मासोदकर, संगीत सेवा अंकित सरनेकर अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। शाम सात बजे से इस भव्य आयोजन का शंखनाद किया जाएगा। आयोजक समिति के सदस्यों ने सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Leave a Comment