फेरबदल: बैतूल में कई पटवारियों के बदले गए कार्यक्षेत्र

Betul Samachar: जिले में राजस्व कार्यों को सुचारू बनाने और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कलेक्टर (भू-अभिलेख) कार्यालय द्वारा बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। शुक्रवार को एसडीएम बैतूल की ओर से जारी आदेश में कई पटवारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए, वहीं कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

आदेश के अनुसार, अब तक एसडीएम कार्यालय बैतूल में अटैच रहे पटवारी सुभाष पवार को पटवारी हल्का क्रमांक 48 – खेड़ली में पदस्थ किया गया है। वहीं सुशील कुमार उपासे, जो हल्का क्रमांक 45 – मलाकपुर में कार्यरत हैं, उन्हें हल्का क्रमांक 50 – बाजपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसी तरह रूपेश अखंडे को हल्का क्रमांक 47 – भैंसदेही से अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए हल्का क्रमांक 36 – खंजनपुर का प्रभार सौंपा गया है। जबकि लीना धनैश्वरी, जो इस समय हल्का क्रमांक 65 – अमदर में पदस्थ हैं, उन्हें हल्का क्रमांक 64 – बघोली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही प्रशासन ने कुछ पटवारियों को उनके पूर्व प्रभार से मुक्त भी किया है। इनमें रूपेश अखंडे (हल्का 50 – बाजपुर), मितेश धाकड़ (हल्का 48 – खेड़ली) और प्रियंका पाटिल (हल्का 64 – बघोली) शामिल हैं।

Read Also:- राहत भरी खबर: कलेक्टर सूर्यवंशी ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण

प्रशासनिक मजबूती के लिए उठाया कदम

अधिकारियों का कहना है कि इस फेरबदल का उद्देश्य राजस्व विभाग के कामकाज में तेजी और पारदर्शिता लाना है। खेत-खलिहानों और ग्राम स्तर पर जमीन संबंधी कार्यों को लेकर अक्सर ग्रामीणों को समय पर निस्तारण नहीं मिल पाता।

ऐसे में यह बदलाव स्थानीय स्तर पर प्रशासन की पकड़ मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

ग्रामीणों ने जताई उम्मीद

खेड़ली और बाजपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि नए पटवारियों की नियुक्ति के बाद उनके लंबित प्रकरणों का जल्द समाधान होगा।

वहीं राजस्व कर्मचारियों का मानना है कि अतिरिक्त प्रभार मिलने से काम की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है, लेकिन टीम भावना से सभी कार्य समय पर पूरे करने का प्रयास रहेगा।

Leave a Comment