जल्द कदम नहीं उठाया तो बेकाबू होगी स्थिति
आमला। मुलताई जैसे हालात आमला में बनने की आशंका बनती जा रही है। नपा द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी से लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों को पेट दर्द की समस्या सामने आने लगी है। लोगों का कहना है कि जल्द कारगर उपाए नहीं किए गए तो स्थिति बेकाबू हो सकती है। मामले में लोगों ने एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है। इसके बावजूद अब तक नगरपालिका ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए हैं। पानी मटमैला आ रहा है और पानी से बदबू तक आ रही है। इसके बाद नपा अध्यक्ष कुछ करने को तैयार नहीं है और सीएमओ आंख बंद कर बैठे हैं। यही व्यवस्था रही तो आमला से भी गंभीर हालात आमला में सामने आ सकते हैं। लोगों का कहना है कि जो पानी वार्ड में सप्लाई किया जा रहा है उसे व्यवस्थित किया जाए। जहां पर वाल्व खराब है उसे बदला जाना चाहिए।
