Betul News: तिलक किया, पैर पखारे और नेमप्लेट का दिया तोहफा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की एक सोच आज बनी मिल का पत्थर
बैतूल
। होली और रंगपंचमी का त्यौहार लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर मनाते हैं पर सदर निवासी लाडो विथ फाउंडेशन के अनिल यादव ने यह त्यौहार बेटियों के नाम समर्पित किया और उन्हें तिलक कर पैर पखारे और नेम प्लेट का तोहफा दिया। यह देखकर घर के सदस्यों की खुशी देखते ही बन रही थी।
बैतूल के न्यू इंदिरा वार्ड निवासी सुनील वागद्रे की बेटी हारिका के नाम की नेम प्लेट भेंट की गई और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत स्वच्छ बैतूल का संदेश देकर सभी ने संकल्प दोहराया। इस मौके पर सुनील वागद्रे ने कहा कि इस पहल से समाज में एक सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले होली और रंगपंचमी का यह पर्व हम हमेशा याद रखेंगे और लोगों को भी इस अभियान से जोड़ने प्रेरित करेंगे। वागद्रे ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। जिस तरह से आज यह अभियान देश विदेशों में परचम लहरा रहा है यह बैतूल के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर उपस्थिति अनिल यादव ने सभी का आभार माना।

Leave a Comment