जज्बे और इंसानियत की वजह से बचीं 30 जानें

Betul News:- नागपुर से होशंगाबाद जा रही एक ट्रैवलर्स गाड़ी बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे नीमपानी के पास अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे सीमेंटेड नाली से जा टकराई।

हादसे के वक्त वाहन में 25 से 30 महिलाएँ सवार थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का दरवाज़ा जाम हो गया और महिलाएँ अंदर फँस गईं। पलभर में चीख-पुकार मच गई और भारी जनहानि की आशंका ने सबको दहला दिया।इसी दौरान संयोगवश महज दो मिनट की दूरी पर गश्त कर रही शाहपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुँची।

हालात की गंभीरता देखते हुए टीम ने बिना देर किए इमरजेंसी गेट तोड़कर सभी महिलाओं को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला। तत्पश्चात घायलों को एंबुलेंस से बैतूल जिला अस्पताल रवाना किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से संभावित त्रासदी टल गई। अगर दल समय पर न पहुँचता तो वाहन में आग लगने की स्थिति में बड़ी जनहानि होना तय था।

जुआ खेलते रंगे हाथ धरे 5 जुआरी, पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई –

इस साहसिक बचाव अभियान में प्रधान आरक्षक शिवलाल कलमें, आरक्षक नीरज पांडे और प्राइवेट ड्राइवर छुट्टन की भूमिका निर्णायक रही। उनके जज़्बे और मानवता के कारण 30 जिंदगियाँ बच सकीं।

लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ थाना शाहपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने बहादुरी दिखाने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा-पत्र देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा – शाहपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई पुलिस की जनसेवा व कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम उदाहरण है। ऐसे पुलिसकर्मी पूरे समाज के लिए गर्व का विषय हैं।

Leave a Comment