BETUL NEWS:- तीज पर्व के मौके पर, बैतूल के खेड़ली बाजार में एक मां ने अपनी बहादुरी से दो मासूमों की जिंदगी बचा ली। बुधवार को, बेल नदी घाट पर खेलते-खेलते दो बच्चे अचानक फिसलकर नदी के तेज बहाव में गिर गए। यह देखते ही बच्चों की मां, किरण बामने, ने बिना एक पल गंवाए उफनती नदी में छलांग लगा दी। घाट पर मौजूद लोग घबराकर चीख-पुकार करने लगे, लेकिन किरण ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए दोनों बच्चों, यश और दिव्यांश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। किरण की इस बहादुरी और साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है। उनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि त्योहारों पर भी घाट पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से भविष्य में ऐसे अवसरों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि कोई अनहोनी न हो।
