BETUL NEWS:- शहर की व्यस्त सड़कों पर लगने वाले जाम और गड्ढों से जल्द ही राहत मिलने वाली है। करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बन रही व्हाइट टॉपिंग सड़क के काम का शुक्रवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि सड़क निर्माण काम न केवल तय समय में बल्कि पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा होना चाहिए। कलेक्टर सूर्यवंशी ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य से जनता को परेशानी न हो।
Read Also:- अब 10वीं-12वीं के छात्र बिना APAR आईडी के भी भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म –
इसके लिए सड़क के शोल्डर भराव का काम जल्द पूरा करने के आदेश दिए। साथ ही यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि ट्रैफिक का संचालन बिना किसी रुकावट के किया जाए, ताकि नागरिकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने नगर पालिका को भी चेताया कि स्थाई और अस्थायी अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएँ। वहीं, एमपीईबी से समन्वय कर बिजली पोल शिफ्टिंग का काम प्राथमिकता से पूरा करने को कहा।
गौरतलब है कि थाना कोतवाली से लल्ली चौक तथा जेल मार्ग से चौपाटी तक व्हाइट टॉपिंग सड़क का काम प्रगति पर है। काम पूरा होने पर इन मार्गों से गुजरने वाले वाहन चालकों को सुव्यवस्थित और टिकाऊ सड़क की सुविधा मिलेगी।निरीक्षण के दौरान सीएमओ श्री सतीश मत्सेनिया, एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्री डी.एस. परमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।