बैतूल में वृद्धा ने बेसुध होने तक पी शराब; फिर लगाई फांसी, मौत

BETUL NEWS:- बैतूल के थावड़ी में एक वृद्धा ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका रामकली पति कुशा धुर्वे पिछले चार-पांच दिन से लगातार शराब पी रही थी। रात को खाना खाने के बाद जब परिवार के सभी सदस्य सो गए, तब उसने घर में ही फांसी लगा ली। रात में किसी परिजन के जागने पर उन्होंने रामकली को फांसी पर लटका देखा। इसके बाद पड़ोसियों और बैतूल बाजार पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

पुलिस ने रात में ही मृतिका का शव उतरवा कर रख दिया था। आज सुबह शव को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों के अनुसार, वह नागपंचमी के पहले से ही शराब पी रही थी। रात को भी वह शराब के नशे में थी। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। मृतिका के दो बेटे हैं, जो उसके साथ ही रहते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

वीर सावरकर तरणताल में आयोजित हुई जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता

Leave a Comment