कमलेवश्वरा के बोदुड़ा गांव का मामला
बैतूल। आमला जनपद की ग्राम पंचायत कलमेश्वरा के बोदुड़ा में सोमवार खेत में ट्यूवबेल की मोटर निकालने के दौरान लोहे का पाइप बिजली लाईन से टकरा गया। पाइप में करंट फैलने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। तीनों लोगों को उपचार के लिए बोरदेही अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें बैतूल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कलमेश्वरा के ग्राम बोदुड निवासी जगन्नाथ यदुवंशी के खेत में ट्यूवबेल की मोटर खराब हो गई थी। सोमवार दोपहर में परिवार के 5 से 6 युवक मिलकर बोर से मोटर निकाल रहे थे। इस दौरान लोहे के पाईप बोर के समीप स्थित बिजली की लाईन से टकरा गया। इस हादसे में जगन्नाथ का पुत्र उदल यदुवंशी, अनिल यदुवंशी, ममतेश यदुवंशी कों करंट लगने से झूलस गए।