सारणी नपाध्यक्ष की गुणवत्ता का दावा बारिश में फेल

पहली बारिश में बह गई गणेश वार्ड की सड़क

BETUL NEWS/सारणी। पहली ही बारिश में शोभापुर कालोनी के गणेश वार्ड की सड़क बह गई। जो नगरपालिका ने इसी वर्ष बनाई थी। नगरपालिका सारणी के अध्यक्ष भले ही गुणवत्ता को लेकर कितने भी दावे कर ले लेकिन बारिश में उसके सभी दावों की पोल खुलती नजर आ ही जाती है। सड़क बहने से यहां से आवागमन भी बंद हो गया है। लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण के कारण सड़क पहली ही बारिश में बह गई। यदि सड़क की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता तो शायद सड़क नहीं बहती है। सबसे बड़ी नपा होने के बावजूद यहां के विकास कार्य बेहद ही घटिया नजर आते हैं। लोगों का तो यहां तक कहना है कि जिस तरह से नपा विकास कार्य करती है वे सभी गुणवत्ता के विपरित होते हैं। मानीटरिंग भी सही नहीं होने से विकास कार्य में सीधे तौर पर गोलमाल किया जाता है।

55 साल पहले दादा चरणों से पवन हुई थी बैतूल धरा

Leave a Comment