Betul News-महिला ने ठेकेदार के खिलाफ छेड़छाड़ के लगाए आरोप

आदिवासी युवकों से ठेकेदार ने की मारपीट

Betul News:- आठनेर क्षेत्र में आदिवासी युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसके अलावा एक अन्य महिला ने भी ठेकेदार के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की है। ठेकेदार की अभद्रता से आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मानी निवासी रूपेश ठाकरे पिता रामभरोसे ठाकरे एवं अर्जुन भुसुमकर पिता गणेश भुसुमकर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है कि 27 जून को रात लगभग 8 बजे जब वे मानी से आमढाना पिकअप वाहन से मजदूरों को छोड़ने जा रहे थे, तब आठनेर निवासी ठेकेदार राजेश अवस्थी ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। पहले तो उनके मजदूरों को जबरन पैदल भेज दिया और फिर आवेदक रूपेश ठाकरे के साथ बुरी तरह मारपीट की। रूपेश ने बताया कि उसके दोनों कान पर 20-25 थप्पड़ मारे गए जिससे एक कान से अब सुनाई देना बंद हो गया है। इसके अलावा जिस पैर में रॉड लगी हुई है, वहां भी ठेकेदार ने लात-घूंसे मारे।

ग्राम परमंडल जोड़ पर बस और ट्रक में हुई टक्कर, 10 लोग घायल

इसी घटना में पीड़िता महिला ने भी ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि घटना की रात यानी 27 जून को वे अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से बैतूल से मानी जा रही थीं। रात करीब 9 से 10 बजे के बीच जब वे डंगरापाठा और गारगुड़ के बीच पहुंचीं, तब राजेश अवस्थी शराब के नशे में अपनी कार से अपने साथियों के साथ आया और उनकी बाइक को टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने बड़ी मुश्किल से बाइक मोड़कर जान बचाई। इसके बाद आरोपी ने कार रोककर दोनों के साथ मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान अनावेदक ठेकेदार ने उनके साथ अभद्रता की। इन दोनों ही मामलों में पीड़ित पक्ष ने आदिवासी समुदाय के साथ जातीय उत्पीड़न, महिला से छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

Leave a Comment