मेरे वार्ड मे सड़क नाली के काम नहीं हुए तो मै जहर खा लुंगी या ताप्ती मै कूद जाऊगी

Betul News/मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड मे सड़क, नाली के काम नहीं होने से परेशान वार्ड पार्षद निर्मला उबनारे ने ताप्ती मैया कि कसम खाते हुए जहर खाने एवं ताप्ती सरोवर में कूदने कि चेतावनी दी है। गौरतलब है कि ताप्ती वार्ड में सीमेंट सड़क नहीं होने से वार्ड वासियो को कीचड़ मे से आना जाना पड़ रहा है, सीवर लाइन के ठेकेदार द्वारा सीमेंट सड़क खोद देने से सडके ख़राब ही गई है, वार्ड मे पानी निकासी नहीं होने से खाली प्लाट मे पानी जमा होता है। ताप्ती वार्ड पार्षद निर्मला उबनारे द्वारा नगर पालिका मे कई बार आवेदन ज्ञापन देकर सड़क,नाली निर्माण की मांग की गई. लेकिन काम नहीं होने से नाराज पार्षद सोमवार को सीएमओ वीरेंद्र तिवारी एवं उपयंत्री महेश त्रिवेदी को अपने वार्ड मे लेकर पहुंची और उन्हें वार्ड की सड़को एवं नाली,नाला निर्माण करने की बात रखी।

कलेक्टर ने दिए भीमपुर ब्लॉक की ग्रेवल सड़कों की जांच के निर्देश

इस दौरान पार्षद श्रीमती उबनारे ने सीएमओ वीरेंद्र तिवारी से कहा यदि उनके वार्ड मे नाली का निर्माण छोडो ४ सड़को का निर्माण नहीं किया तो ताप्ती मैया की कसम मै जहर कहा लुंगी या ताप्ती मै कूद जाऊगी और उपयंत्री की और इशारा कर कहा की इन्हे फंसा दूगी। गौरतलब है की कांग्रेस पार्षद निर्मला उबनारे ने ताप्ती वार्ड मै काम नहीं होने पर भाजपा परिषद कांग्रेस पार्षदों के वार्ड मै काम नहीं कर भेदभाव करने के आरोप लगाए थे। इस संबंध में सीएमओ वीरेंद्र तिवारी से चर्चा की तो उन्होंने के कहा कि वार्ड में विभागीय तौर पर सड़क बनाने के लिए फंड नहीं है, वहीं दूसरे वार्ड में स्वीकृत कि गई सड़क को ट्रांसफर कर ताप्ती वार्ड में बनाने के लिए समय लगेंगा। जबकि नगरपालिका अध्यक्ष ने इस संबंध में अपने वर्जन देने से इंकार कर दिया, उनका कहना था ताप्ती वार्ड पार्षद द्वारा अधिकारियो पर आरोप लगाए जा रहे है वे जवाब देंगे.

Leave a Comment