Betul News-सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया

सोनी समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाइयां
आठनेर
। सोनी समाज की महिलाओं आठनेर नगर के बाजार चौक में स्थित विल रुक्मिणी मंदिर के प्रांगण में विधिवत होली मिलन का आयोजन किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर मालवी स्वर्णकार समाज की महिला इकाई की अध्यक्ष सीमा मुकेश सोनी ने सर्वप्रथम भगवान विल रुक्मिणी के चरणों में दीप प्रज्वलित किया एवं उन्हें गुलाल अर्पित कर पूजा अर्चना की और सभी सोनी समाज की महिलाओं ने विल रुक्मिणी भगवान की सभी ने गुलाल लगाकर पूजा की और सभी ने उनसे आशीर्वाद लिया समाज की माता बहनों ने फाग एवं भजन गाकर होली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर समाज की लता देवी राम सोनी , माधुरी मंगल सोनी, भारती अरविंद सोनी, आशा राजेश सोनी, प्रतिभा राजेश सोनी Ÿ सुनीता प्रमोद सोनी, पुष्पा सुदेश बालापुरे, रानू हितेश सोनी , ममता सोनी, सविता अंशुल सोनी , भाग्यश्री राकेश टोमने , सुनीता विजेंद्र मानकर एवं विल रुक्मिणी मंदिर की अध्यक्ष श्रीमती रत्ना प्रभा श्रीवास्तव का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Comment