आधी रात में घर में घुसे चार नकाबपोश बदमाश
बैतूल। आमला क्षेत्र के रतेड़ा रोड स्थित एक गल्ला व्यापारी के घर बीती रात लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब दस लाख रुपए की लूट होना बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात तीन बजे के करीब रतेड़ा रोड स्थित गल्ला व्यापारी गन्नू प्रजापति के घर चार नकाबपोश बदमाश घुसे और परिवार के साथ मारपीट कर करीब दस लाख की लूटकर फरार हो गए। इसमें आभूषण शामिल हैं। इस लूट को दो दिन पहले सीसीटीवी कैमरे में कैद नकाबपोश बदमाशों से जोड़कर देखा जा रहा है और उनकी तलाश की जा रही है। इधर आमला पुलिस का कहना है कि मामला पांच लाख की लूट का है। जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और जांच पड़ताल की जा रही है।