थाने ले जाने के बजाए अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
आमला। पुलिस को देखकर एक सट्टा खबाड़ को मर्गी आ गई। उसकी हालत को देखकर पुलिस को थाने ले जाने के बजाए उसे अस्पताल लेकर जाना पड़ा। दरअसल पिछले दिनों बैतूल निवासी प्रदीप जावलकर आमला पहुंचा था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रदीप जावलकर सट्टे कारोबार में संलिप्त है। पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे ही प्रदीप ने पुलिस को देखा तो वह घबरा गया और उसे मिर्गी के दौरे पड़ने लगे। यह देख पुलिस भी घबरा गई और उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसका उपचार कराया। आमला पुलिस का कहना है कि जावलकर के मोबाइल से सट्टा के लेनदेने का हिसाब मिला है। वह बैतूल निवासी है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया।
