कलेक्टर ने जताई नाराजगी
Betul Ki Khabar:- कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की निकायवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों के आवेदन आमंत्रित कर उन्हें लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास योजना शहरी के तहत प्राप्त आवेदनों को यूनीफाइड पोर्टल पर आवेदनों का सत्यापन शीघ्र सुनिश्चित कराए। साथ ही जीओ टेगिंग और डीपीआर बनाने का कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने आवास योजना शहरी में आवेदनों की संख्या में प्रगति नहीं लाने, जीओ टेगिंग, अवैध कॉलोनियों का विकास और अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने में भी संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
रक्षाबंधन पर बेटियों को मिला अनमोल तोहफा
उन्होंने कहा कि आगामी दो दिवसों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में सभी पात्रों के आवेदन सुनिश्चित कराए। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण होने के बावजूद उन कॉलोनियों में विकास कार्य नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की और आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर विकास कार्य पूर्ण किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया जाए। साथ ही आवश्यकता अनुसार वसूली और कार्यवाही भी संबंधित हितग्राही पर की जाए। उन्होंने अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के लिए बैतूल बाजार, भैंसदेही और आमला को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।