डाकघर में आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन का कार्य शुरू
Betul News/मुलताई। नगर का डाक घर 6 दिन रहेगा बंद उपडाकपाल रमेश कुमार डोबड़े ने जानकारी दी कि स्थानीय डाकघर में आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन का कार्य शुरू हो गया है। इसके चलते डाकघर के सभी कार्य आगामी छह दिनों तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन का कार्य लगभग छह दिन में पूर्ण होने की संभावना है। इस दौरान डाकघर से संबंधित सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहेंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के सभी डाकघरों में आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किया जा रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग बैतूल हेड ऑफिस में दी जा रही है।
रमेश कुमार डोबड़े ने बताया कि सोमवार तक सॉफ्टवेयर रोलआउट कर दिया जाएगा, जिसके बाद डाकघर की सभी सेवाएं पुनः प्रारंभ कर दी जाएंगी। नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।
यह यात्रा नहीं, श्रद्धा-भक्ति और उत्साह का सागर है: खंडेलवाल