Accident News: बैतूल जिले में नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बुधवार रात करीब 3 बजे, नागपुर से नर्मदापुरम जा रही एक मिनी बस शाहपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सीमेंट की नाली से टकरा गई। इस हादसे में बस का गेट जाम हो गया, जिससे इसमें सवार 25 से 30 महिलाएं अंदर फंस गईं।यह खबर मिलते ही, शाहपुर पुलिस का गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बिना देर किए साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस का इमरजेंसी गेट खोला और सभी महिलाओं को एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रधान आरक्षक शिवलाल कलमे, आरक्षक नीरज पांडे, और प्राइवेट ड्राइवर छुट्टन की भूमिका बेहद सराहनीय रही। उनकी तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
तीज पर्व पर नदी में गिरे मासूम, मां ने दिखाई बहादुरी, दोनों की बचाई जान
हादसे में 5 महिलाओं और एक 10 साल की बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से बैतूल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका एक्स-रे करवाया गया। इनमें से चार महिलाओं- माया, सुनीता, अनिता, और रंजना को भर्ती कर लिया गया है। ये सभी नर्मदा स्नान के लिए जा रही थीं। पुलिस ने बताया कि लापरवाह बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने रेस्क्यू टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मान पत्र देने की घोषणा की है।