Accident News/ चिचोली। नगर के टंकी मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एनआरसी केयरटेकर असिस्टेंट महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 10 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जोगली निवासी स्मिता गंगारे (35) पति सुदामा गंगारे अपने पुत्र को स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी से निकली थीं। इसी दौरान जल संसाधन विभाग कार्यालय के सामने पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की सहायता से महिला को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वर्ष 2010 से एनआरसी केयरटेकर के रूप में सेवाएं दे रही स्मिता की असमय मृत्यु से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी गहरे शोक में हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।
बैतूल तहसील के स्थानांतरित 23 पटवारी भारमुक्त, सौंपा अतिरिक्त हल्कों का प्रभार