आगजनी से लाखों का नुकसान
मुलताई। नगर के पटेल वार्ड में शनिवार रात अचानक एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और पल भर में घर का पूरा सामान जलाकर राख कर दिया। आग कैसे लगी इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। नगर के पटेल वार्ड में शनिवार पवन कुमार के पक्के मकान में आग लग गई जिससे मकान में रखा घरेलू सामान जल गया आग की सूचना मुलताई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना पर तुरंत घटना स्थल पर पहुच कर आग पे काबू पाया फायर कर्मचारी मनोज सिंह,सुमित पुरी,दीपक अहिरवार ने बताया की आग लगने के कारण मकान में रखा फ्रिज,टीवी एवं घरेलू सामान जल कर खाक हो गया आगजनी की घटना में हजारों का नुकशान होना बताया जा रहा है
