Betul News- ज्योति कलश यात्रा का आगमन जिले में 1 सितंबर से होगा शुरू

Betul News:-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में ज्योति कलश यात्रा का आगमन जिले में 1 सितंबर से होगा। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा और जिला सह समन्वयक रवि शंकर पारखे ने बताया ज्योति कलश यात्रा अखंड ज्योति और माता भगवती देवी शर्मा के दिव्य अवतरण “वर्ष 1926 के 100 वर्ष पूर्ण कर शताब्दी वर्ष के रूप में आ रहे हैं। इस यात्रा का शुभारंभ शाहपुर तहसील में 1 से 3 सितंबर, घोड़ाडोंगरी में 4 से 6 सितंबर, आमला में 7 से 11 सितंबर, बैतूल में 12 से 14 सितंबर, भैंसदेही 15 से 17 सितंबर, भीमपुर 18 से 19 सितंबर, चिचोली 20 से 21 सितंबर, आठनेर 22 से 24 सितंबर, प्रभातपट्टन 25 से 27 सितंबर, मुलताई 28 से 30 सितंबर को होगा। इसके बाद यात्रा छिंदवाड़ा जिले में जाएगी।

संयुक्त संचालक ने नगर परिषद घोड़ाडोंगरी का किया औचक निरीक्षण

Leave a Comment