Betul News:- बैतूल के तिलक वार्ड में शुक्रवार शाम एक 9 माह की मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। मासूम प्रियांशी, अपने घर में खेल रही थी, तभी गीले कूलर में करंट आने से वह उसकी चपेट में आ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बाथरूम से लौटने पर मां ने देखा, बेसुध पड़ी थी बच्ची
जानकारी के अनुसार, प्रियांशी पिता युवराज गोहे अपने घर में खेल रही थी। इस दौरान वहां रखे कूलर में करंट आ गया। खेलते-खेलते बच्ची उसके संपर्क में आ गई, हादसे के समय मां बाथरूम में थी। जब वह लौटी तो बच्ची बेहोश मिली।

परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जुआ खेलते रंगे हाथ धरे 5 जुआरी, पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई –
पिता का पान का ठेला, दो बहनों में छोटी थी
परिजनों ने बताया कि प्रियांशी दो बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता युवराज गोहे बजरंग मंदिर के पास पान ठेला लगाते हैं। वे पहले जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत थे। बच्ची की अचानक मौत से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।